आप रांची, बिहार की छवि पाठक हैं। आपको सिटी म्यूनिसिपल अथॉरिटी के सेक्रेटरी को एक 120 शब्दों का पत्र लिखना है। पत्र में अपने आस-पास बढ़े पेड़ और झाड़ियों की समस्या का ज़िक्र करते हुए, उनकी नियमित काट-छाँट के लिए कर्मियों को नियुक्त करने की बिनती करनी है।
pradesh ke nagar nigam adhikari ko yatayat me avrodh utpann karne wale vriksho ki kat chat karte hue patra likhiye. Class 8
रांची,
बिहार
07 अक्टूबर, 2024
सेक्रेटरी
सिटी म्यूनिसिपल अथॉरिटी
रांची, बिहार
विषय: पेड़ों और झाड़ियों की नियमित काट-छाँट हेतु निवेदन
मान्यवर,
मैं आपका ध्यान हमारे मोहल्ले में बढ़ते पेड़ और झाड़ियों की तरफ केन्द्रित करना चाहती हूँ । इससे सड़कों पर मार्ग अवरुद्ध हो रहा है, कई पेड़ अत्यधिक ऊंचे होकर स्ट्रीट लाइट को ढक रहे हैं जिससे निवासियों को असुविधा होती है। बरसात के मौसम में यह और भी खतरनाक हो सकता है। भविष्य में ये पेड़ किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं ।
अतः आपसे निवेदन है कि इन पेड़ों और झाड़ियों की नियमित काट-छाँट के लिए कर्मियों की नियुक्ति किया जाए। इससे हमारे क्षेत्र की सुन्दरता, सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की जा सके।
धन्यवाद
छवि पाठक
पार्क विकसित करने के लिए नगर निगम अधिकारी को पत्र
अशिक्षित प्रौढ़ो को साक्षर बनाने हेतु मित्र को पत्र लिखो
छोटे भाई को जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना
मतदाता पहचान पत्र के वितरण में देरी की शिकायत करते हुए पत्र
Letter to the Editor Expressing Views About Right to Education