मतदाता पहचान पत्र के वितरण में देरी की शिकायत करते हुए पत्र लिखिए

{अथवा}

आपका नाम दिशा/दक्ष है। आप अपने आसपास अनेक अशिक्षित प्रौढ़ो को देखते हैं और उन्हें साक्षर बनाने हेतु कुछ प्रयास करते हैं। इस विषय में जानकारी देते हुए लगभग 100 शब्दों में अपने मित्र मानव को पत्र लिखिए।

आपका नाम दिशा/दक्ष है। आपकी आयु मतदान करने योग्य हो गई

सेवा में,

श्रीमान रंजन झा
ब्लाक लेवल ऑफिसर
मतदाता पहचान पत्र केंद्र
नयी दिल्ली
दिनांक: 16 दिसम्बर, 2023

विषय: मतदाता पहचान पत्र प्राप्ति में देरी

श्रीमान,
सादर नमस्ते। मैं आपके क्षेत्र का निवासी हूँ। मेरी आयु 19 वर्ष हो गयी है, इसलिए मैंने गरुड़ एप के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन भरा था। दो महीने से अधिक हो गए हैं लेकिन अभी तक मझे अपना वोटर कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है। इसके कारण मैं चिंतित हूँ। जैसा कि आप जानते ही हैं कि वर्ष 2024 के आगामी चुनाव बहुत ही रोचक होने वाले हैं और मैं भी अपना पहला वोट डालकर इनका हिस्सा बनना चाहता हूँ।

मैं आपसे विनम्रता से अनुरोध करता हूँ कि आप मेरी इस समस्या का समाधान करें और मुझे शीघ्रता से मेरा मतदाता पहचान पत्र प्रदान करें। आशा करता हूँ कि आप इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे।

धन्यवाद,
दक्ष

Suggested Readings:
Letter to Editor to Reduce Student-Teacher Ratio
Complaint Letter against people not wearing masks
Letter for Covid 19 Vaccine Enquiry
Letter to the Editor for senior citizens badly neglected
Letter to Manager for Poor Quality of the Product

Leave a Comment