आपका नाम दिशा/दक्ष है। आप अपने आसपास अनेक अशिक्षित प्रौढ़ो को देखते हैं और उन्हें साक्षर बनाने हेतु कुछ प्रयास करते हैं। इस विषय में जानकारी देते हुए अपने मित्र मानव को पत्र लिखिए। (5×1=5)
मानव
मैं आशा करती हूँ कि तुम स्वस्थ और सुखी हो। मैं तुम्हारे साथ एक महत्वपूर्ण विषय पर बात करना चाहती हूँ – शिक्षा के महत्व के बारे में।
मैंने अपनी साथ वाली सोसाइटी में कई अशिक्षित प्रौढ़ों (बुजुर्गों) को देखा है, जिन्हें अपने जीवन में पढ़ाई का अवसर नहीं मिला। शिक्षा ही एक माध्यम है जो हमें समृद्धि और सफलता की ओर ले जा सकती है। साक्षरता हमें अधिक जानकारी, समझ, और स्वतंत्रता प्रदान करती है। इसलिए, मैंने उन्हें सिखाने का प्रयास किया है ताकि उन्हें अपने अधिकारों और कर्तव्यों का सही ज्ञान हो सके और कोई उनका शोषण ना कर सके. मेरा मानना है कि इस छोटे से प्रयास से न केवल उनका भविष्य बेहतर होगा, बल्कि देश का भी विकास होगा।
मैं तुम्हे यह सलाह देना चाहती हूं कि तुम भी अपने आसपास के अशिक्षित लोगों को शिक्षित बनाने के लिए कुछ कदम उठाओ।
आशा है तुम मेरे सुझाव पर ध्यान दो
धन्यवाद
दिशा