पार्क विकसित करने के लिए नगर निगम अधिकारी को पत्र लिखो Holidays Homework 2024

Question Source: Holidays Homework 2024

अपने क्षेत्र में पार्क विकसित करने के लिए नगर निगम अधिकारी को पत्र लिखो

रोहिणी सेक्टर ८
नयी दिल्ली

श्रीमान नगर निगम अधिकारी,
रोहिणी
नयी दिल्ली

मैं आपके ध्यान में लाना चाहता हूँ कि हमारे क्षेत्र में स्थित पार्क की वर्तमान स्थिति में सुधार की अत्यधिक आवश्यकता है। पार्क में जहाँ-तहां घास-फूस, झाड़ियाँ और अनावश्यक पौधे उग गए हैं. इसलिए नियमित रूप से माली की देखरेख की जरूरत है। यह हमारे क्षेत्र की सुंदरता और स्वच्छता को भी बढ़ाएगा।

छोटे बच्चों के लिए मेटल फाइबर से बने आकर्षक झूले और बड़ों के लिए एक्सरसाइज की मशीनें लगाने से सभी का मनोरंजन भी होगा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी.

पार्क में नई सुविधाओं का निर्माण, सफाई, और हरियाली को बढ़ावा देने से बच्चों, बुजुर्गों और सभी आयु वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा। कृपया हमारी इस मांग पर शीघ्रता से विचार करें और आवश्यक कार्रवाई करें।

सधन्यवाद,
रजत शर्मा

अशिक्षित प्रौढ़ो को साक्षर बनाने हेतु मित्र को पत्र लिखो
छोटे भाई को जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना
मतदाता पहचान पत्र के वितरण में देरी की शिकायत करते हुए पत्र
Letter to the Editor Expressing Views About Right to Education

Leave a Comment