CBSE Class 10 Hindi Sample Paper Letter Writing

मतदाता पहचान पत्र के वितरण में देरी की शिकायत करते हुए पत्र कैसे लिखते हैं

disha daksh matdata pehchan patr

Matdata Pehchan patr Complaint Letter

बी. एल. ओ. (ब्लॉक लेवल ऑफिसर),
करोल बाग, नयी दिल्ली
7 अप्रैल, 2024

सर,
सादर नमस्ते। मैंने इस वर्ष जनवरी माह में अपना १८वां जन्मदिन मनाया है। हमारे देश में भारत में मतदान करने की न्यूनतम आयु १८ वर्ष है इसलिए मैंने गरुण ऐप के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन किया था ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में मैं भी अपने प्रिय नेता को चुन सकूँ और देश के प्रति अपना दायित्व निभा सकूँ। लेकिन २ महीने बीतने के बाद भी मुझे मतदान पत्र नहीं मिला है।

मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप इस देरी को तत्काल ध्यान में लेकर इसे निष्पादित करें। आपकी शीघ्र कार्रवाई की आशा करता हूँ।

धन्यवाद
दक्ष
1234567890


अथवा

Leave a Comment