फेयरवेल के लिए हिंदी विदाई भाषण
यह फेयरवेल स्पीच एक नामी स्कूल की छात्रा के द्वारा विदाई समारोह में इंग्लिश हशा में दि गयी थी. आपकी सहूलियत के लिए हमने इसे हिंदी में लिखा है.
नमस्कार,
आज हम सभी यहाँ एक बेहद ख़ास मौके पर इकट्ठा हुए हैं—एक सफर को अलविदा कहने और एक नए सफर की ओर कदम बढ़ाने के लिए। लगता है जैसे कल ही की बात हो, जब हम अपने छोटे-छोटे हाथों पर स्माइली (smiley) बनवाकर खुश होते थे, और आज हम अपने हाथों में ग्रेजुएशन डिप्लोमा लिए खड़े हैं। यह सोच कर डर लगता है कि आज के बाद इस ब्लू गेट से अन्दर नहीं आयेंगे , लेकिन क्या पहली बार स्कूल में कदम रखना भी उतना ही डरावना नहीं था?
हर साल हम अपने सीनियर्स को टोकरी भरी यादों के साथ जाते हुए देखते थे, सोचते थे कि यह पल हमारे लिए कब आएगा। लेकिन देखिए, आज हम ही वो सीनियर्स हैं, जिन्होंने ये गाउन पहने हैं, जिनकी तस्वीरें दीवारों पर लगाई जाएँगी, जिनके नाम सम्मान से पुकारे जाएँगे।
इस जगह ने हमें सिर्फ़ पढ़ाई नहीं सिखाई, बल्कि ज़िंदगी के असली सबक भी दिए। हमने यहाँ दोस्त बनाए, सपने देखे, हँसे, गिरे और फिर संभले। हम सबने एक-दूसरे के साथ खुशियाँ मनाईं, तो कभी हार की कड़वाहट भी साथ में बाँटी। यह स्कूल हमारे लिए सिर्फ़ एक इमारत नहीं था, यह एक घर था जहाँ हमने खुद को ढूँढा और तराशा।
हमारे शिक्षकों ने हमें सिर्फ़ किताबों के अक्षर नहीं सिखाए, बल्कि हमें अपनी पहचान बनाने का हौसला भी दिया। उन्होंने हमें गिरने दिया, ताकि हम उठना सीखें, उन्होंने हमें सवाल करने दिया, ताकि हम खुद अपने जवाब ढूँढ सकें। आज जब हम इस स्कूल से बाहर जा रहे हैं, तो उनकी दी गई सीख हमारे साथ जाएगी, हमें रास्ता दिखाएगी, और हमें हर मुश्किल घड़ी में हिम्मत देगी।
और फिर वे लोग भी हैं, जो हर दिन बिना किसी बड़े मंच या पहचान के, हमारी ज़िंदगी का हिस्सा बने रहे—हमारे सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मचारी, कैफेटेरिया के लोग, ट्रांसपोर्ट स्टाफ, आई.टी. टीम—उन सभी का दिल से धन्यवाद, जिन्होंने हमेशा मुस्कुरा कर हमारा स्वागत किया
अब सबसे बड़ा सवाल—क्या हम इस जगह को छोड़ने के लिए तैयार हैं?
शायद इस सवाल का जवाब आसान नहीं है। लेकिन क्या नया रास्ता अपनाना हमेशा ऐसा नहीं होता? जब हमने पहली बार स्कूल की दहलीज पर कदम रखा था, तब भी हमें डर लगा था, लेकिन हम आगे बढ़े। अब वक़्त आ गया है कि हम अपनी नई मंज़िलों की ओर कदम बढ़ाएँ।
यह विदाई नहीं है, यह एक नया मोड़ है। हम इस जगह को अपने भीतर समेटे आगे बढ़ेंगे। दोस्ती, यादें और सीख हमेशा हमारे साथ रहेंगी। कल हम बचे बनकर इस यहाँ आए थे, आज स्टूडेंट्स बनकर जा रहे हैं, और कल एलुमनाई बनकर आयेंगे। हमारी पहचान अब इस जगह से और भी गहरी हो गई है।
तो चलिए, इस सफर को एक नई शुरुआत के रूप में देखते हैं। दुनिया हमारी राह देख रही है, और हमें पूरे विश्वास के साथ कहना है—“हाँ, हम तैयार हैं!”
“कुछ ऐसा कर के दिखा
खुद खुश हो जाए खुदा”
धन्यवाद!
Comment below if it helped you.
College Farewell Poem in Hindi
स्कूल फेयरवेल हिंदी कविता
Farewell Speech in College by Corona Batch Student
Farewell Speech in College by Corona Batch Student
An Emotional Farewell Speech by 12th Student
Farewell Poem in English for School | Goodbye Poem