स्कूल फेयरवेल हिंदी कविता | School Farewell Funny Poem in Hindi

स्कूल फेयरवेल हिंदी कविता

विदाई की पार्टी में हंसी का तड़का

चलो दोस्तों, विदाई का दिन आया,
हंसी-खुशी का मौका लाया।
किताबें अब मत लाओ हाथों में,
आज ठुमके लगेंगे गानों की बातों में।

टीचर्स कहते थे, “चुपचाप पढ़ाई करो,”
हम कहते थे, “अरे सर, थोड़ी मस्ती भी करो!”
टीचर जब पकड़ते थे नक़ल वाले फर्रे,
सजा में मिलते थे तानों के छर्रे! 😆

फिजिक्स की बातें, जो कभी समझ ना आईं,
अब यादें बनकर दिल में बस गईं भाई!
मैथ्स के सवाल मचाते थे बवाल,
और theorems तो जैसे माया का गहरा जाल! 😆

दोस्तों की दोस्ती, जो कभी न छूटेगी,
यादों में वो मस्ती हमेशा झलकेगी।
आज विदाई का मौका है खास,
गम नहीं, बस हंसी का साथ।

आगे बढ़ो, चमको, भरो नई उड़ान,
अपने स्कूल को देना शानदार पहचान!
फेयरवेल पार्टी से जुड़ी ये यादें सुहानी,
दिल में बसाए रखना ये मीठी कहानी! 💖🎶

धन्यवाद !!

An Emotional Farewell Speech by 12th Student
How do I Give a Farewell Speech Before leaving a Company
Farewell Speech in College by Corona Batch Student
University Speech for USA Student
Vasudhaiv Kutumbkam Speech | One Earth One Family
Thank You Speech by CR on Graduation Ceremony
Short Farewell Speech on the Last Day of School

Leave a Comment