Happy Republic Day 2025: Slogan in Hindi, Wishes, Quotes, Status, Speech, Essay
“एकता की शक्ति को पहचानो,
भारत की माटी को दिल से मानो।
गणतंत्र दिवस है हमारा गर्व,
देश सेवा में दे दो अपना सर्वस्व।”
“स्वतंत्रता मेरा अधिकार है,
और मैं इसे पा कर रहूँगा,
स्वच्छता मेरा कर्त्तव्य है,
इसे मैं हर हाल में निभाऊँगा।”
“संविधान की रोशनी हमें दिखाए,
अधिकार और कर्तव्य का पाठ पढ़ाए।
गणतंत्र दिवस पर लें ये वादा,
भारत को उन्नत बनायेंगे सबसे ज्यादा।”
“तीन रंगों से सजा तिरंगा प्यारा,
हर भारतीय के दिल का सहारा।
गणतंत्र दिवस का मान बढ़ाएं,
मिलकर भारत को महान बनाएं।”
“हिमालय से लेकर सागर की धारा,
हर कोना गूंजे ‘भारत हमारा’।
आओ सब मिलकर प्रण ये लें,
भारत मां की सेवा में दिन-रात दें।”
Speech for 26 January in Hindi
Republic Day 2025 Speech in Hindi
आप संक्रांति कैसे मनाते है इसके बारे में