Headgirl Speech in Govt. Girls Senior Secondary School
मेरा छोटा, सच्चा और आसान भाषण जिसने मुझे अपने स्कूल की headgirl बनने के लिए प्रभावी रूप से काम किया
सबको सुप्रभात,
एक और नया वर्ष; एक और स्कूल चुनाव और सभी उम्मीदवार आपको यह बताने के लिए लाइन में खड़े हैं कि आपको उन्हें वोट देकर स्कूल प्रीफेक्ट क्यों बनाना चाहिए। आपको जानकर हैरानी होगी कि जब मैं आपकी उम्र की थी, तो मुझे ‘नेता बनने वालों’ का भाषण सुनना बिल्कल पसंद नहीं था.
लेकिन आज वही दिन मेरे सामने खड़ा था. इसलिए अपना भाषण लिखने से पहले मैंने गूगल पर सर्च किया “स्टूडेंट्स का ध्यान कैसे आकर्षित करें।” और जवाब था:’अपने मतदाताओं को बांधे रखने के लिए सच बताएं।’
थोडा मुश्किल लगा लेकिन मैंने इसे आज़माने के बारे में सोचा।
तो दोस्तों, मेरा नाम अदिति जयसवाल है और मैं किसी नेता परिवार से सम्बन्ध नहीं रखती हूं। मैं लगभग 10 वर्षों से अधिक समय से इसी स्कूल में हूँ । आपने मुझे स्कूल के हर फंक्शन के दौरान हाथ में रंग बिरंगे कागज और सजावट का सामान लेकर घूमते हुए हुए देखा होगा या 10वीं कक्षा में मेरे अच्छे रिजल्ट के लिए स्टेज पर देखा होगा.
मैं जिस पद के लिए चुनाव लड़ रही हूं वह हेड गर्ल प्रमुख का पद है अपना आवेदन दाखिल करने से पहले मैंने उन गुणों की एक सूची बनाई जो एक हेड गर्ल में होनी चाहिए.
एक स्कूल प्रीफेक्ट को नेता से अधिक एक प्रतिनिधि बनने की आवश्यकता है। कुछ ऐसा जो मैं पहली कक्षा से कर रही हूं। इसमें स्कूल प्रबंधन की कमियों को टीचर के सामने बिना डरे रखना और अपने दोस्तों की परेशानियों को धैर्य से सुनना भी शामिल है. आपमें से काफी लोग जानते हैं कि मैं इसमें काफी अनुभवी हूं।
हम एक ऐसी टीम बनाना चाहते हैं जहां आप अपनी राय व्यक्त करने और अपनी चिंताओं को उठाने के लिए स्वतंत्र हैं। मैं चाहती हूं कि आप सभी अपने अन्दर दबी हुई प्रतिभाओं को खोजें और इस वर्ष को अपने लिए यादगार बनाएं।
एक अन्य महत्वपूर्ण गुण जो एक नेता में होना चाहिए वह है साहस, जिसका सरल शब्दों में अर्थ है प्रिंसिपल सर के कार्यालय तक जाने की क्षमता।
मुझे लगता है इन सभी खूबियों के साथ मैं गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की हेड गर्ल बनने के लिए तैयार हूं।
मेरा नाम अदिति जयसवाल है और अगर आप मेरे पक्ष में वोट देंगे तो मुझे खुशी होगी।
CR Hindi Speech
Thankyou Speech in Hindi