मोबाइल फोन वरदान या अभिशाप
वर्तमान समय में कोई ही ऐसा व्यक्ति होगा जो मोबाइल फोन के विषय में न जानता हो। मोबाइल शब्द का अर्थ है चलता – फिरता । यह हमारे लिए विज्ञान का दिया हुआ वरदान है । बिना तार वाले फोन को हम कहीं भी अपने साथ ले जा सकते हैं। और तो और मोबाइल में उपलब्ध नित् नई एप्स ने हमारे जीवन को अत्यंत सरल बना दिया है । मोबाइल फोन व्यक्ति का साथी बन गया है। सुबह-सुबह मोबाइल ही हमें अलार्म से जगाता है ।सभी ईमेल और मैसेज मोबाइल फोन से ही देख सकते हैं। कार्यालय जाते हुए गूगल मैप हमें ट्रैफिक की जानकारी देते हुए सबसे छोटा रास्ता भी बताता है ।
यूट्यूब तो मानो चमत्कार है, पढ़ाई के सभी उत्तर गूगल पर उपलब्ध है। आज हम कितने कदम चले यह भी हमारा फोन जानता है किंतु कहते हैं ना कि किसी भी चीज की अति नुकसानदायक होती है।
इसका अधिक उपयोग हमारी आंखों को नुकसान पहुंचाता है। साथ ही साथ फोन से निकलने वाले वाइब्रेशन का भी दुष्कर परिणाम है। बच्चे तो बच्चे बड़ों को भी फोन पर खेल (गेम) खेलने का चस्का लग जाता है, जिसके चलते, वे अपने काम पर ध्यान नहीं देते। अंत में हम यही कहना चाहेंगे कि मोबाइल फोन एक वरदान है पर इसका दुरुपयोग आपके लिए अभिशाप भी बन सकता है।
Artificial Intelligence English Speech on AI
Artificial Intelligence Speech in Hindi
3-minute Speech on Artificial Intelligence (AI) for Kids
Essay on Artificial Intelligence – a boon or bane
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फायदे और नुकसान
The Impact of Technology on Education