मेरे जीवन का उद्देश्य निबंध | Essay on My Ambition in Life

मेरे जीवन का उद्देश्य एक ब्लॉगर बनना था | आपके जीवन का लक्ष्य क्या है? यह निबंध मेरा लक्ष्य और मेरे प्रयास के बारे में बताएगा. Essay on ‘Mere Jeewan ka Uddeshya’ इस लेख को मेरा उद्देश्य पर निबंध के रूप में भी अपने गृहकार्य में लिख सकते हैं।

मेरे जीवन का उद्देश्य निबंध | Essay on My Ambition in Life | I want to become a Blogger in Hindi

लक्ष्य क्या है What is Ambition in Hindi

एक निश्चित लक्ष्य ही सफलता की नींव है। लक्ष्य के बिना हमारा जीवन स्टीयरिंग के बिना एक कार की तरह है। आप बड़े होकर क्या करना चाहते हैं ? किसके जैसा बनना चाहते हैं ? वही आपके जीवन का लक्ष्य कहलाता है । पहले ज़्यादातर बच्चे डॉक्टर, इंजिनियर, या अध्यापक बनने की चाह रखते थे, किन्तु आज इन्टरनेट ने हमारे लिए बहुत से नए रास्ते खोल दिए हैं।

आज हर व्यक्ति किसी भी विषय की जानकारी की खोज के लिए गूगल का उपयोग करता है । बटन दबाते ही सारी जानकारी आपके सामने या जाती है। क्या आपको मालूम है कि गूगल पर यह सारी जानकारी कहाँ से आती है ? यह जानकारी वहां पर ब्लॉगर लिखते हैं। और वे भी आपके और मेरे जैसे सामान्य इंसान ही हैं।

मेरा लक्ष्य एक सफल ब्लॉगर बनना है। एक ब्लॉगर एक ऐसा व्यक्ति है जो इंटरनेट पर मौजूद वेब पृष्ठों (web pages) पर अपना ज्ञान साझा करता है। मुझे भी लिखने का बहुत शौंक है। इसलिए एक दिन मैंने एक डोमेन नाम खरीदा और वहां लिखना शुरू किया।

आत्मविश्वास और उद्देश्य – मेरे जीवन का उद्देश्य- ब्लॉग्गिंग

मेरी यात्रा की शुरुआत लोकप्रिय ब्लॉगरों के प्रेरणादायक लेख पढ़ने से ही संभव हो पायी । मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि मुझे पहले क्या लिखना चाहिए। जल्द ही मैं होली त्योहार पर अपना पहला निबंध लिख रही थी। क्योंकि होली नज़दीक आ रही थी और शहर में सब जगह होली की ही चर्चा थी । अपना लेख पूरा करने के बाद, मुझे अपने भीतर की प्रतिभा का अहसास हुआ। अब, लेखन सम्बन्धी हिचकिचाहट गायब हो चुकी थी।

मेरे जीवन का लक्ष्य ब्लॉगर बनना था। जिसके लिए मैं प्रयासरत हूँ। आप क्या बनना चाहते हैं ? कमेंट बॉक्स में लिखकर बताइए

मैंने नए और ज़रूरतमंद विषयों के बारे में अधिक पढ़ना शुरू किया। मैंने ऑनलाइन उपलब्ध कुछ पाठ्यक्रमों के लिए अपना पंजीकरण कराया। मुझे हर गुजरते दिन के साथ ब्लॉगिंग और डिजिटल मार्केटिंग के बारे में नई अवधारणाएँ (concepts) सीखने को मिलीं। जब मैंने अपनी वेबसाइट पर बहुत से हिन्दी निबंध लिख लिए थे , तब इसे लोगों के साथ साझा करने का समय था। मैंने वेबसाइट पर ट्रैफ़िक बढ़ाने के लिए गूगल और यू ट्यूब पर खोज शुरू की।

जीवन के उद्देश्य पर अडिग रहें

3 महीने बाद मेरा लिखा हुआ पहला आर्टिकल गूगल के पहले पेज पर रैंक हो गया था । उस निबंध का नाम था – प्लास्टिक को ना कहो; ‘Plastic ko na kaho’ । पहले स्थान पर आने से मुझे बहुत ख़ुशी हो रही थी । इस घटना से सफलता की एक नयी उम्मीद जागी । अब मुझे यकीन होने लगा था कि मैंने अपने लिए सही लक्ष्य का चुनाव किया है और मुझे सफलता अवश्य मिलेगी।

मान्यता प्राप्त करने के लिए मैं क्वोरा (Quora) में शामिल हो गयी, जहाँ मुझ पर प्रश्नों के साथ बमबारी की गई। मुझे अपनी शिक्षा और अनुभव को सदस्यों के साथ साझा करने की आवश्यकता महसूस हुई। मैंने अपनी बुद्धिमत्ता से बहुत से लोगों की मदद की और उनका विश्वास जीत लिया।

जब हमारे ज्ञान से किसी को मदद मिलती है तो एक अनोखी खुशी और संतुष्टि का अनुभव होता है। जैसा कि अब जीवन में मेरा उद्देश्य अब मेरी आंखों के सामने स्पष्ट है । मुझे इसे हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता। मुझे उम्मीद है कि मुझे सफलता ज़रूर मिलेगी । और 15 महीनों की मेहनत के बाद मैंने अपना उद्देश्य हासिल कर लिया। मैंने अपनी वेबसाईट को गूगल से मोनिटाइज़ करवाने में सफलता प्राप्त की। लगभग एक साल की मेहनत के बाद मुझे गूगल एडसेंस से अपना पहला 100 डॉलर का चैक मिला। जिसे पाकर मेरा लक्षय और अधिक मजबूत हो गया। मुझे अपना लक्षय पाने के लिए और अधिक प्रेरणा मिली। मुझे यहाँ पर एक हिन्दी फिल्म का एक मशहूर डायलाग याद आ रहा है-

अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है।

शाहरुख खान (ॐ शांति ॐ)

आपको यह निबंध ‘मेरे जीवन का उद्देश्य’ कैसा लगा? आप भी अपना जीवन उद्देश्य हमारे साथ साझा कर सकते हैं। कमेंट बॉक्स में लिखकर बताइए |

FAQs

1. मेरे जीवन का उद्देश्य क्या है?

हर काम को शुरू करने से पहले उसे करने की वजह या उद्देश्य निर्धारित किया जाता है। इसी प्रकार हर व्यक्ति को अपने जीवन का उद्देश्य भी निर्धारित करना चाहिए ताकि उसे कोशिश करने के लिए एक दिशा मिल सके। इसे जीवन का मकसद या लक्षय भी कह सकते हैं। अंग्रेजी में जीवन के उद्देश्य को aim of Life/Ambition of Life कहते है।

2. जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य क्या है?

हर इंसान के जीवन का लक्षय अलग-अलग होता है। जैसे कि एक विद्यार्थी के जीवन का लक्षय परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना हो सकता है। वहीं, एक व्यापारी का लक्षय ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना हो सकता है। दूसरी ओर एक धनवान और समृद्ध लेकिन बीमार व्यक्ति के जीवन का लक्षय बेहतर स्वास्थ्य और सुख प्राप्त करना हो सकता है।

मैंने लॉकडाउन का सदुपयोग कैसे किया निबंध
‘प्रत्येक असफलता में एक अवसर छिपा होता है’ निबंध
My responsibility as a Citizen during the pandemic Essay
मानव के लालच और स्वार्थ का प्रकृति पर प्रभाव निबंध
नया कृषि कानून (2020) क्या है और किसान पर प्रभाव
कोरोना वायरस पर निबंध
योग का महत्त्व पर निबंध
कोरोना के कर्मवीर हिंदी निबंध
आत्मनिर्भरता पर निबंध- आत्मनिर्भर कैसे बनें

मेरे जीवन का उद्देश्य निबंध ‘शब्द-अर्थ’

शब्द अर्थ
उद्देश्य लक्ष्य, मकसद, निशाना, Target
नीवं बुनियाद, आधार, foundation, Base
स्टीयरिंगकार की दिशा बदलने वाला हैंडल
वेब पृष्ठोंइन्टरनेट पर लिखा कोई पेज
डोमेन Domain name, एक वेबसाइट का नाम
पंजीकरणकिसी चीज को आधिकारिक रूप से रिकार्ड करने की विधि
बुद्धिमत्तासमझदारी

Leave a Comment