Hindi (A) Sample Paper, CBSE 2021 for class 10, APATHIT PADYANSH MCQ
प्रश्न 1- अपठित गद्यांश के लिए यहाँ क्लिक करें काव्यांश का अर्थ जानने के लिए क्लिक करें
Class 10 English Sample Paper 2023-24 Solutions
Q2. अपठित पद्यांश MCQ- कक्षा 10
कोई खंडित, कोई कुंठित,
कृष बाहु, पसलियां रेखांकित,
टहनी से टांगे, बढ़ा पेट,
टेढ़े मेढ़े, विकलांग घृणित!
विज्ञान चिकित्सा से वंचित,
ये नहीं धात्रियों से रक्षित,
ज्यों स्वास्थ्य सेज हो, ये सुख से,
लौटते धूल में चिर परिचित!
पशुओं सी भीत मुक्त चितवन,
प्राकृतिक स्फूर्ति से प्रेरित मन,
तृण तरुओं से उग-बढ़, झर-गिर,
ये ढोते जीवन क्रम के क्षण!
कुल मान ना करना इन्हें वहन,
चेतना ज्ञान से नहीं गहन,
जगजीवन धारा में बहते ये मूर्ख पंगु बालू के कण!
Hindi (A) Sample Paper, CBSE 2021 Class 10 | Hindi Comprehension with MCQ
निम्नलिखित में से निर्देशानुसार सबसे उचित विकल्पों का चयन कीजिए-
Q (I) काव्यांश आपके अनुसार किस विषय पर लिखा गया है?
- गांव के बच्चों में कुपोषण की समस्या
- गांव के बच्चों में चेतना ज्ञान का अभाव
- गांवों में चिकित्सा सुविधाओं का अभाव
- गांव के बच्चों की दयनीय दशा का वर्णन
ANS- गांव के बच्चों की दयनीय दशा का वर्णन
Q (II) दूसरे पद में कवि कह रहा है कि
- गांव में विज्ञान की शिक्षा नहीं दी जा रही है
- गांव में शिशु जन्म हेतु पर्याप्त दाइयां नहीं है
- गांव में बच्चे स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर शारीरिक व्यायाम कर रहे हैं
- गांव में बच्चे अपने मित्रों के साथ धूल में कुश्ती जैसे खेल खेल रहे हैं
ANS- गांव में शिशु जन्म हेतु पर्याप्त दाइयां नहीं है
Q (III) गाँव के बच्चों की स्थिति कैसी है
- कुपोषित, खिन्न तथा अशिक्षित हैं।
- क्षीणकाय , किंतु कुल कुल के मान का ध्यान करने वाले हैं।
- पशुओं की तरह प्राकृतिक वातावरण में रहते हुए पूर्ति से भरे हुए हैं।
- पशुओं की तरह बलिष्ठ परंतु असहाय व मूर्ख है।
ANS- कुपोषित, खिन्न तथा अशिक्षित हैं।
Q (IV) काव्यांश में कवि का रवैया कैसा प्रतीत होता है?
- वे बच्चों की दशा के विषय में व्यंग्य कर मनोरंजन करना चाह रहे हैं।
- वह बच्चों की दशा की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं।
- वह तटस्थ रहकर बच्चों की शारीरिक व मानसिक दशा का वर्णन कर रहे हैं।
- वे बच्चों की शारीरिक व मानसिक दशा से संतुष्ट प्रतीत होते हैं।
ANS- वह बच्चों की दशा की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं।
Q (V) “तृण तरुओं से उग-बढ़” इस पंक्ति का अर्थ है?
- घास फूस की तरह हल्के हैं इसलिए तिनकों की तरह उड़ रहे हैं।
- पौधों तथा घास की तरह बिना कुछ खाए पिए बढ़ रहे हैं ।
- घास तथा पौधों की तरह पैदा हो रहे हैं तथा मर रहे हैं।
- प्राकृतिक वातावरण में घास व पौधों की तरह फल फूल रहे हैं।
ANS- घास तथा पौधों की तरह पैदा हो रहे हैं तथा मर रहे हैं।
सीबीएसई सैंपल पेपर 2021 के उपरोक्त अपठित पद्यांश MCQ के सन्दर्भ में कोई भी सवाल पूछने के लिए नीचे कमेंट करें|
हम धरती के बेटे बड़े कमेरे हैं
अपठित पद्यांश – कोई खंडित, कोई कुंठित
Apathit Gadyansh MCQ Class 9-12
Class 10 English Sample Paper 2023-24 Solutions
Online Gaming Side Effects in Hindi
Unseen Passage MCQ Hindi
Vaibhav Kumar