Farewell Speech in Hindi | इंजीनियरिंग सिर्फ़ किताबों से नहीं सीखी जाती

फेयरवेल के लिए हिंदी कविता/भाषण

Farewell shayari

मेरा नाम आकाश जुनेजा है। सबसे पहले, मैं अपने सभी अध्यापकों का धन्यवाद करना चाहता हूँ। उन्हीं की वजह से आज मैं यहाँ खड़ा हूँ। साथ ही, google, youtube, Tutorials Point, और Wikipedia का भी शुक्रगुज़ार हूँ, जिन्होंने मेरी इंजीनियरिंग लाइफ आसान बना दी।

जब मैंने इस कॉलेज में एडमिशन लिया, तब मैं बहुत सीधा-सादा स्टूडेंट था। सारे लेक्चर अटेंड करता था, यूनिट टेस्ट के लिए पढ़ाई करता था, कभी प्रॉक्सी भी नहीं लगाता था। मैंने 90% की तैयारी की थी, लेकिन 40% भी नहीं आए! मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था। तीन सब्जेक्ट्स में मुझे केवल पासिंग marks ही मिले थे

फिर समझ आया कि इंजीनियरिंग सिर्फ़ किताबों से नहीं सीखी जाती। आपको सोचने का तरीका बदलना पड़ता है। ग्रुप स्टडी करो, दोस्तों से डिस्कशन करो, खुद प्रॉब्लम सॉल्व करो—बस यही तरीका है पास होने का!

मैंने सोचा था कि IIT जाऊँगा, लेकिन रिजल्ट देखकर लगा कि कहीं एडमिशन मिलेगा भी या नहीं। फिर मेरी मुलाकात Upadhyay सर से हुई, उन्होंने मेरे सारे बेसिक कॉन्सेप्ट्स क्लियर करवाए.

इंजीनियरिंग पहले साल से ही डराने लगती है, लेकिन जैसे-जैसे फर्स्ट ईयर से सेकंड ईयर में आते हैं, लाइफ की सिरियसनेस बढ़ने लगती है। मैं खुशकिस्मत हूँ—कि मैं diverting factors – लव, इश्क और मोहब्बत के मायाजाल से अपने आप को बचा पाया. ये भी एक अचीवमेंट है!

वैसे इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स बहुत दिलदार होते हैं। अगर किसी मेडिकल के टॉपर से नोट्स मांगो तो नहीं देगा, लेकिन एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट से मांगो—पूरी असाइनमेंट ही दे देगा! दिल के बहुत ही भले होते हैं.

आज इस कॉलेज में हमारा आखिरी दिन है, इससे पहले कि मैं इमोशनल हो जाऊं मैं अपने कॉलेज, टीचर्स, स्टाफ और अपने दोस्तों का धन्यवाद करता हूँ.

Farewell shayari

College Farewell Poem in Hindi
स्कूल फेयरवेल हिंदी कविता
Farewell Speech in College by Corona Batch Student
Farewell Speech in College by Corona Batch Student
An Emotional Farewell Speech by 12th Student
Farewell Poem in English for School | Goodbye Poem

Leave a Comment