Farewell Poem in Hindi | Alvida Kavita for School | Hindi Poem

अपने पुराने स्कूल को छोड़ते हुए एक विद्यार्थी द्वारा भारी मन से लिखी गयी एक अलविदा कविता – जीवन में नयी उचाईंयां पाने के लिए पुराने दोस्तों और रिश्तों को कुछ समय के लिए छोड़ना पड़ता है. उन्हें अलविदा कहने का मतलब यह नहीं की हम उन्हें भूल जाएँ या उनको पकड़कर बैठ जाएँ और आगे ही ना बढ़ें. पुराने से सीखकर आगे बढ़ना ही ज़िन्दगी है –

Farewell Poem in Hindi | Alvida Kavita for School | Goodbye Hindi Poem

अलविदा हमेशा के लिए,

ये विद्यालय जो हमने प्रेम से छोड़ा,

नयी यादों के साथ,

पुराने यादों को निभाने की ताक़त हासिल की,

अलविदा कोशिशों के लिए,

जो हमने इसमें की,

कुछ हास्य और खुशियों के साथ,

कुछ दुःख और तनाव के साथ.

अलविदा उन अध्यापकों को ,

जो हमें ज्ञान और बुद्धि देते रहे,

ये तकनीकें और सफलताएं

हमें अपने भविष्य में ले जाएंगे,

तो, हम भविष्य के लिए तैयार हैं,

नए रास्तों पर चलने के लिए,

वहीं जबकि हम जा रहे हैं,

हमारी महक हमेशा यहां रहेगी.

अलविदा हमेशा के लिए इस स्कूल को,

जो हमें ज्ञान और बुद्धि देते रहे,

हमें अपने भविष्य में ले जाएंगे,

जो हमे सफल बनायेंगे

और, अपने स्कूल का नाम रोशन करवाएंगे.

Farewell Poem in English for School
Short Farewell Speech on the Last Day of School

Leave a Comment