सी बी एस ई सैंपल पेपर 2020-2021

 CBSE Sample Papers for 2020-2021     

सी बी एस ई (CBSE) एक राष्ट्रीय स्तर की बोर्ड परीक्षा है जो भारत में सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में होने वाले पेपर्स को नियंत्रित करती है| सीबीएसई ने सभी विद्यालों को केवल ncert फॉलो करने के निर्देश दिए हैं| परीक्षाओं की तैयारी के लिए सीबीएसई अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर हर साल सैंपल पेपर रिलीज़ करती है जिसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में दी जा रही है|

सी बी एस ई CBSE सैंपल पेपर कब निकलेंगे?

सीबीएसई फरवरी-मार्च के महीने में होने वाली फाइनल पेपर्स के लिए पहले ही सैंपल पेपर निकाल देती है| साल २०२१ के लिए 9 अक्टूबर को सीबीएसई ने सभी विषयों के मॉडल सैंपल पेपर निकाल दिए थ

सी बी एस ई सैंपल पेपर 2020-2021  

CBSE Sample Papers for 2020-2021     

ऐसा इसलिए किया जाता हिया ताकि स्टूडेंट्स अच्छे से तैयारी कर सकें और परीक्षा में अच्छे अंक ला पायें| साल 2020 में कोरोना के कारण पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाई| शुरू के 6 महीने ऐसे ही निकल गए| इसलिए सीबीएसई ने सैंपल पेपर अक्टूबर माह में ही निकाल दिया जिससे कि बाकी बचे हुए 6 महीने अच्छे से पढ़ाई हो सके|

सीबीएसई सैंपल पेपर  कहाँ से डाउनलोड करें?

सीबीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट cbse.academic.nic पर सभी के लिए बिलकुल  फ्री है| वहां पर जाते ही आपके सामने जो सबसे पहला पेज खुलेगा वहां पर सारे सब्जेक्ट दिए गए हैं और उनके सामने दो कॉलम है| पहले कॉलम में SQP पर क्लिक करने से पेपर पीडीएफ के फॉर्म में डाउनलोड कर सकते हैं| साइंस, इंग्लिश, हिंदी, मैथ्स, अरेबिक, हिंदुस्तानी, फ्रेंच, जर्मन, गुजराती, जपानी, सभी सब्जेक्ट के पेपर दिए गए हैं|

उसी के आगे एक दूसरा कॉलम है जिसमें MS लिखा है| यह बहुत ज़रूरी हिस्सा है  इसका मतलब और उपयोग आपको नीचे बताया जाएगा|

सीबीएसई सैंपल पेपर 2021 के जवाब (ANSWER) कहां मिलेंगे?

वैसे तो आजकल गूगल और यूट्यूब पर फ्री एजुकेशन की भरमार है, ऐसे बहुत से चैनल है और वेबसाइट है जहां पर आपका जाकर आप ज्ञान पा सकते हैं|
पर शायद आप में से ज्यादातर लोग यह नहीं जानते होंगे कि सीबीएसई ने अपने सैंपल पेपर के साथ-साथ एक Answer Key भी रिलीज की है| पर छात्र उसको ढूंढ नहीं पा रहे हैं तो जानिए कि सीबीएसई सैंपल पेपर 2021 के answer कैसे ढूंढे-

इसके लिए आपको सब्जेक्ट के सामने वाला जो दूसरा कॉलम है जहां पर MS लिखा है उस पर क्लिक करना है| वैसे तो इसका मतलब है मार्किंग स्कीम| पर वहां पर सीबीएसई ने सारे सही जवाब लिखे हैं और साथ के साथ आपको यह भी बताया है कि ANSWER लिखने का सही तरीका क्या होना चाहिए|

स्टूडेंट्स को निबंध, नोटिस, अपठित गद्यांश, और पत्र आदि का सही FORMAT भी वहां पर मिल जाएगा| जवाब लिखते हुए कौन से पॉइंट पर कितना ध्यान देना है- ये सभी निर्देश MS वाले कॉलम में मिलेंगे|

देखिए सीबीएसई ने कितना शानदार काम किया है, अगर आप इन सभी सैंपल पेपर्स कि अच्छे से तैयारी करें तो आप परीक्षा बहुत ही अच्छे नंबर से पास कर सकते हैं| क्लास 10 से संबंधित इंग्लिश और हिंदी मदद के लिए हमारे चैनल essayshout.com को विज़िट कीजिए| यहां पर आपको कक्षा 6 से 12  के लिए Essay, निबंध और पत्र भी फ्री में मिलेंगे| सीबीएसई सैंपल पेपर इंग्लिश के सभी सही जवाब पब्लिश किये जा चुके हैं| हजारों विद्यार्थी इसका लाभ उठा रहे हैं|Menu और Categories में जाकर अपनी आवश्यकता अनुसार स्टडी मटेरियल ढूँढ सकते हैं|

Leave a Comment