Apathit Gadyansh with Answers – 19वीं शताब्दी से पहले मानव और पशु…

सीबीएसई द्वारा कक्षा 9-12 के विद्यार्थियों में समझ और सूझबूझ को बढ़ाने के लिए सवाल पूछने का एक नया तरीका निकाला है, और वह है unseen passage MCQ in Hindi. नीचे आपको एक mcq अपठित गद्यांश दिया जा रहा है, ताकि आप पेपर से पहले पूरी तयारी कर सकें. यह Hindi unseen passage mcq answers के साथ लिखा गया है.

CBSE Hindi(A) Sample Paper Apathit Gadyansh Class 10 | Hindi Unseen Passage MCQ

इस हिंदी गद्यांश को विडियो की सहायता से समझकर अपना कीमती समय बचायें

19वीं शताब्दी से पहले मानव और पशु दोनों की आबादी भोजन की उपलब्धता तथा प्राकृतिक विपदाओं आदि के कारण सीमित रहती थी

19वीं शताब्दी से पहले मानव और पशु दोनों की आबादी भोजन की उपलब्धता तथा प्राकृतिक विपदाओं आदि के कारण सीमित रहती थी । कालांतर में जब औद्योगिक क्रांति के कारण मानव सभ्यता की समृद्धि में भारी वृद्धि हुई तब उसके परिणामस्वरूप कई पश्चिमी देश ऐसी बाधाओं से लगभग अनिवार्य रूप से मुक्त हो गए । इससे वैज्ञानिकों ने अंदाजा लगाया कि अब मानव जनसंख्या विस्फोटक रूप से बढ़ सकती है। परंतु इन देशों में परिवारों का औसत आकार घटने लगा था और जल्दी ही समृद्धि और प्रजनन के बीच एक उल्टा संबंध प्रकाश में आ गया था।

जीव विज्ञानियों ने मानव समाज की तुलना जानवरों की दुनिया से कर इस संबंध को समझाने की कोशिश की और कहा कि ऐसे जानवर जिनके अधिक बच्चे होते हैं वह अधिकतर प्रतिकूल वातावरण में रहते हैं और यह वातावरण प्रायः उनके लिए प्राकृतिक खतरों से भरे रहते हैं क्योंकि इनकी संतानों के जीवित रहने की संभावना कम होती है। इसलिए कई संतानें पैदा करने से यह संभावना बढ़ जाती है कि उनमें कम से कम एक या दो जीवित रहेंगे ।इसके विपरीत जिन जानवरों के बच्चे कम होते हैं वे स्थिर और अनुकूल वातावरण में रहते हैं। ठीक इसी प्रकार यदि समृद्ध वातावरण में रहने वाले लोग केवल कुछ ही बच्चे पैदा करते हैं तो उनके यह कम बच्चे उन बच्चों को पछाड़ देंगे जिनके परिवार इतनी समृद्ध नहीं थे तथा इनकी आपस की प्रतिस्पर्धा भी कम होगी।

इस सिद्धांत के आलोचकों का तर्क है कि पशु और मानव व्यवहार की तुलना नहीं की जा सकती।इसके बजाय यह तर्क देते हैं कि सामाजिक दृष्टिकोण में परिवर्तन इस घटना को समझाने के लिए पर्याप्त है। श्रम आश्रित परिवारों में बच्चों की बड़ी संख्या एक वरदान के समान होती है। वे जल्दी काम कर परिवार की आय बढ़ाते हैं। जैसे जैसे समाज समृद्ध होता जाता है वैसे वैसे बच्चे जीवन के लगभग पहले 25 से 30 सालों तक शिक्षा ग्रहण करते हैं। जीवन के प्रारंभिक वर्षों में उर्वरता अधिक होती है तथा देर से विवाह के कारण संतानों की संख्या कम हो जाने की संभावना बनी रहती है ।
Source: CBSE Hindi Sample Paper 2020-21
अपठित काव्यांश 2023 Answers & Explanation


सीबीएसई हिंदी (अ) सैंपल पेपर 2021 | Hindi Unseen Passage with multiple Choice Questions for Term 1 2021

निम्नलिखित में से निर्देशानुसार विकल्पों का चयन कीजिए-

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा ऊपर लिखित पाठयांश का प्राथमिक उद्देश्य है ?

I. मानव परिवारों के आकार के संबंध में दिए उस स्पष्टीकरण की आलोचना जो पूरी तरह से जानवरों की दुनिया से ली गई टिप्पणियों पर आधारित है।
II. औद्योगिक क्रांति के बाद अपेक्षित जनसंख्या विस्फोट ना होने के कारणों की विवेचना ।
III. औद्योगिक क्रांति से पहले और बाद में पर्यावरणीय प्रतिबंधों और सामाजिक दृष्टिकोण से परिवार का आकार कैसे प्रभावित हुआ का अंतर्संबंध दर्शना
IV. परिवार का आकार बढ़ी हुई समृद्धि के साथ घटता है इस तथ्य को समझाने के लिए दो वैकल्पिक सिद्धांत प्रस्तुत करना

Answer: IV


Q2. पाठयांश के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा जनसंख्या विस्फोट के विषय में सत्य है?

I. पश्चिमी देशों में यह इसलिए नहीं हुआ क्योंकि औद्योगिकरण से प्राप्त समृद्धि ने परिवारों को बच्चों की शिक्षा की विस्तारित अवधि को वहन करने का सामर्थ्य प्रदान किया था
II. यह घटना विश्व के उन क्षेत्रों तक सीमित है जहां औद्योगिक क्रांति नहीं हुई है
III. श्रम आधारित अर्थव्यवस्था में केवल उद्योग के आधार पर ही परिवार का आकार निर्भर रहता है
IV. इसकी भविष्यवाणी पश्चिमी देशों में औद्योगिक क्रांति के समय जीवित कुछ लोगों द्वारा की गई थी

Answer: IV


Q 3. अंतिम अनुच्छेद निम्नलिखित में से कौन सा कार्य करता है ?

I. यह पहले अनुच्छेद में वर्णित घटना के लिए एक वैकल्पिक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करता है
II. यह दूसरे अनुच्छेद में प्रस्तुत स्पष्टीकरण की आलोचना करता है
III. यह वर्णन करता है कि समाज के समृद्ध होने के साथ सामाजिक दृष्टिकोण कैसे बदलते हैं
IV. यह दूसरे अनुच्छेद में प्रस्तुत घटना की व्याख्या करता है

Answer: I.


Q4. पाठयांश में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख औद्योगिक देशों में औसत परिवार का आकार हाल ही में गिरने के एक संभावित कारण के रूप में नहीं किया गया है?

I. शिक्षा की विस्तारित अवधि

II. पहले की अपेक्षा देरी से विवाह करना

III. बदला हुआ सामाजिक दृष्टिकोण

IV. औद्योगिक अर्थव्यवस्थाओं में मजदूरों की बढ़ती मांग

Answer: IV



Q5. पाठयांश में दी गई कौन सी जानकारी बताती है कि निम्नलिखित में से किस जानवर के कई बच्चे होने की संभावना है ?

I. एक विशाल शाकाहारी जो घास के मैदानों में रहता है और अपनी संतानों की भरसक सुरक्षा करता है

II. एक सर्व भक्ति जिसकी आबादी कई छोटे द्वीपों तक सीमित है और जिसे मानव अतिक्रमण से खतरा है

III. एक मांसाहारी जिसका कोई प्राकृतिक शिकारी नहीं है लेकिन उसे भोजन की आपूर्ति बनाए रखने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है

IV. एक ऐसा जीव जो मैदानों और जिलों में कई प्राणियों का शिकार बनता है

Answer: IV


अगले गद्यांश एवं पद्यांश के लिए यहाँ क्लिक करें

यह गद्यांश CBSE द्वारा मार्च, 2021 के लिए निकाले गए सैंपल पेपर से लिया गया है। ऊपर लिखे प्रश्नों के उत्तर समझने में कोई भी कठिनाई होने पर नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हमे आपकी मदद करके ख़ुशी होगी। कक्षा 10 English के लिए हमारे यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिये। धन्यवाद

Important Topics for Class 10 Board Exams 2021

अपठित गद्यांश – जनसंख्या वृद्धि देश के विकास में बाधा
अपठित गद्यांश – घर Class 9-12
Write 15 Lines About 2000 Currency Note Withdrawal
How to write Analytical Paragraph
Moral Stories in Hindi -लम्बे रिश्ते की परेशानियाँ
मेरी पहली जंगल सफारी यात्रा और जंगल का सच
CBSE Question Bank Answers Class 10 English

2 Responses to “Apathit Gadyansh with Answers – 19वीं शताब्दी से पहले मानव और पशु…”
  1. Ketan February 8, 2021
  2. Keshav December 20, 2020

Leave a Comment