यह हिंदी निबंध, ‘प्रत्येक असफलता में एक अवसर छिपा होता है’ कक्षा 6 – 12 के विद्यार्थियों को परीक्षा में पूछा जा सकता है। ‘There is an opportunity in every failure‘; Success comes after failure ‘हार के भेष में अवसर’, ‘जीवन में असफलता का महत्त्व, हार के बाद ही जीत है’,सफलता का बीज छिपा होता है असफलताओं में‘, ‘असफलता सफलता का मार्ग दिखाती है‘; आत्मविश्वास और सफलता; इन सभी अन्य शीर्षकों से भी यह essay लिखा जा सकता है।
‘प्रत्येक असफलता में एक अवसर छिपा होता है’ हिन्दी निबंध | Hindi Essay on Success and Failure
मनुष्य हर काम में सफल हो ऐसा तो जरूरी नहीं । कोशिश करने वाले लोग ही असफल होते हैं लेकिन असफलता का मतलब समाप्ति नहीं है। हार के बाद ही जीत का असली मतलब समझ आता है। जिसने हार को करीब से जाना है वही जानता है कि जीत का क्या महत्त्व है। जिस तरह सफलता उन्नति के द्वार खोल देती है उसी तरह असफलता नए अवसरों के लिए रास्ता दिखाती है। निरंतर प्रयास करते रहना और असफलता के आगे हार ना मानना ही आत्मविश्वासी व्यक्ति की पहचान है।
लहरों से डरकर नैया पार नहीं होती ,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
असफलता सफलता का मार्ग दिखाती है‘
असफलता सफलता की दिशा में उठाया गया पहला कदम है |यह सामान्य है कि असफल होने पर इंसान निराश और मायूस हो जाता है लेकिन यह निराशा केवल क्षणभंगुर होती है। यदि आप उस असफलता का कारण ढूंढने की कोशिश करेंगे तो आप अपनी कमियों को पहचान पाएंगे, त्रुटियों को सुधार कर दोबारा प्रयास कर पाएंगे।
एक अध्यापक कॉपी चेक करते वक्त आपकी गलतियों को लाल पेन से गोला इसलिए लगाते हैं ताकि विद्यार्थी अपनी खामियों को पहचान कर सुधार कार्य करें और अगली बार उन शब्दों को सही रूप में ही लिखें। उसी प्रकार जब आप अपनी असफलता से सीख जाएंगे तो अगली बार उस भूल को नहीं दोहराएंगे।
महाकवि पाणिनि और कवयित्री महादेवी वर्मा ने असफलता से क्या सीखा?
संस्कृत के महाकवि पाणिनि जब देखा कि रस्सी के बार-बार आने जाने से सख्त पत्थर पर भी निशान पड़ सकते हैं तो उन्होंने आत्महत्या का विचार मन से निकाल दिया और निरंतर प्रयास से अपनी असफलता को सफलता में बदल दिया और यह मूलमंत्र दुनिया को दिया- ‘करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान, रसरी आवत जात ते सिल पर परत निशान’,
हिंदी की विख्यात कवयित्री महादेवी वर्मा अपनी शादीशुदा जीवन में असफल रही लेकिन उन्होंने इस हार को नए अवसर में बदलने के लिए अपने आप को पूरी तरह से साहित्य साधना को समर्पित कर दिया।
अक्सर समाचारों में हम सुनते हैं की परीक्षा में असफल होने के कारण छात्र ने आत्महत्या कर ली, रोजगार न मिलने के कारण युवक ने नदी में कूदकर जान दे दी, व्यापार में घाटे की वजह से धनी व्यक्ति का मानसिक संतुलन बिगड़ गया । इस तरह हिम्मर हारने वाले लोगों को दूसरों से प्रेरणा लेनी चाहिए और असफलता से सफलता के मार्ग की तलाश करनी चाहिए।
उपसंहार: ‘प्रत्येक असफलता में एक अवसर छुपा होता है’ हिन्दी निबंध
प्रत्येक असफलता के साथ एक ऐसी शक्ति उत्पन्न होती है जो हमें सफलता की ओर अधिक तेजी से धकेलने लगती है। इसलिए असफलता को एक अवसर की तरह लें और दोगुनी ऊर्जा से फिर से प्रयास शुरू करें तभी आपको जीवन में सफलता के दर्शन होंगे।
नेपोटिज्म क्या है, Nepotism in Hindi
भारत चीन सीमा मुद्दा क्या है
मोदी रोजगार दो अभियान हिंदी निबंध
My responsibility as a Citizen during the pandemic Essay
मानव के लालच और स्वार्थ का प्रकृति पर प्रभाव निबंध
नया कृषि कानून (2020) क्या है और किसान पर प्रभाव