- अपठित काव्यांश | Apathit Kavyansh MCQ | हम धरती के बेटे बड़े कमेरे हैं
- 1. “हम धरती के बेटे बड़े कमेरे हैं”, में कमेरे से आशय है –
- 2. कवि ने किसानों को फसलों का रसिया कहा है क्योंकि वे –
- 3. किसान धरती की सेवा ______ करते हैं –
- 4. कथन (A) और कारण (R) पर विचार करते हुए सही विकल्प चुनिए-
- 5.”हम किसानों ने धरती के आवरण को फसलों से ढक दिया है”। निम्नलिखित किस पंक्ति का यह आशय है –
अपठित कव्यांश (Unseen Poems in Hindi) पढ़ने से कई फायदे हो सकते हैं, जैसे:
- शब्दावली: अपठित कव्यांश में अक्सर गंभीर और कठिन शब्दों का प्रयोग होता है, जो नए शब्द और वाक्य रचना से रूचि पैदा कर सकते हैं।
- समझ बढ़ाना: अपठित कव्यांश से आपकी समझ कौशल का विस्तार हो सकता है।
- तर्क विकसित करना: अपठित कव्यांश आपको विचार करने और अपनी राय विकसित करने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है।
- भावनात्मक बुद्धिमत्ता का विकास: अपठित कव्यांश आपके अंदर भावनाएं जगाने की क्षमता रखता है जो आपको संवेदनशीलता और भावनात्मक बुद्धिमत्ता का विकास करने में मदद करता है।
- परीक्षाओं के लिए तैयारी: अपठित कव्यांश से आपके परीक्षाओं के लिए तैयारी में मदद मिल सकती है। परीक्षाओं में ऐसे अपठित कव्यांश आते हैं जिन्हें पढ़ना और समझना आवश्यक होता है।
- तो, इन सभी फायदों को प्राप्त करने के लिए पढ़ते हैं किसान के बारे में कविता –
अपठित काव्यांश | Apathit Kavyansh MCQ | हम धरती के बेटे बड़े कमेरे हैं

हम धरती के बेटे बड़े कमेरे हैं
भरी थकन में सोते फिर भी
उठते बड़े सवेरे हैं
धरती की सेवा करते हैं
कभी न मेहनत से डरते हैं
लू हो चाहे ठण्ड सयानी
चाहे झर-झर बरसे पानी
ये तो मौसम हैं हमने
तूफ़ानों के मुँह फेरे हैं
हम धरती के बेटे बड़े कमेरे हैं
खेत लगे हैं अपने घर से
हमको गरज नहीं दफ़्तर से
दूर शहर से रहने वाले
सीधे-सादे, भोले-भाले
रखवाले अपने खेतों के
जिनमें बीज बिखेरे हैं
हम धरती के बेटे बड़े कमेरे है
हाथों में लेकर हल-हँसिया
गाते नई फ़सल के रसिया
धरती को साड़ी पहनाते
दूर-दूर तक भूख मिटाते
मुट्ठी पर दानों को रखकर
कहते हैं बहुतेरे हैं
हम धरती के बेटे बड़े कमेरे हैं
हम धरती के बेटे बड़े कमेरे हैं
भरी थकन में सोते फिर भी
उठते बड़े सवेरे हैं
भरी थकन में सोते फिर भी
उठते बड़े सवेरे हैं ।
Source: CBSE Sample Paper 2023-24
उपरोक्त काव्यांश के बहुविकल्पी प्रश्नों के उत्तर दीजिये (Kavyansh MCQ with Answers)
1. “हम धरती के बेटे बड़े कमेरे हैं”, में कमेरे से आशय है –
A. परिश्रमी
B. काम के
C. किसान
D. मजदूर
उत्तर: A. परिश्रमी
2. कवि ने किसानों को फसलों का रसिया कहा है क्योंकि वे –
A. फसलों को उगाते हैं
B. फसलों को काटते हैं
C. फसलों को प्रेम करते हैं
D. फसलों को बेचते हैं
उत्तर: C. फसलों को प्रेम करते हैं
3. किसान धरती की सेवा ______ करते हैं –
A. खेतों में फसल उगाकर
B. सर्दी, गर्मी, बरसात सहकर
C. बिना परिश्रम विश्राम कर
D. खेतों के पास घर बनाकर
उत्तर: A. खेतों में फसल उगाकर
4. कथन (A) और कारण (R) पर विचार करते हुए सही विकल्प चुनिए-
(A) हमारे घर खेतों के पास स्थित हैं.
(R) हमारे घर शहरों से दूर होते हैं.
A. कथन (A) सही है किन्तु कारण (R) गलत है।
B. कथन (A)गलत है, किन्तु कारण (R) सही है।
C. कथन (A) व (R) सही हैं और कथन (A), (R) की सही व्याख्या है।
D. कथन (A) व (R) सही हैं और कथन(A), (R) की सही व्याख्या नहीं है।
उत्तर: D. कथन (A) व (R) सही हैं और कथन(A), (R) की सही व्याख्या नहीं है।
5.”हम किसानों ने धरती के आवरण को फसलों से ढक दिया है”। निम्नलिखित किस पंक्ति का यह आशय है –
A. तूफ़ानों के मुँह फेरे हैं
B. रखवाले अपने खेतों के
C. धरती को साड़ी पहनाते
D. दूर-दूर तक भूख मिटाते
उत्तर: C. धरती को साड़ी पहनाते
अपठित पद्यांश MCQ- सीबीएसई हिंदी (अ)
सच हम नहीं, सच तुम नहीं – अपठित …
Apathit Gadyansh MCQ Class 9-12