वास्तविक परिस्थितियों से विद्यार्थियों को रूबरू कराने के लिए CBSE निरंतर प्रयासरत है। बच्चों में नए – नए किस्से और खबर पढ़ने की आदत का विकास करने के लिए समाचार पत्र और पत्रिकाओं से आर्टिकल का कुछ हिस्सा लेकर Diksha app पर हर हफ्ते पब्लिश किया जाता है और उस आर्टिकल से संबंधित सवाल स्टूडेंट्स से पूछे जाते हैं। इन्हें अपठित गद्यांश MCQ कहा जाता है। इस प्रकार बच्चों का भाषा ज्ञान भी बढ़ता है और उन्हें current affairs की भी knowledge हो जाती है।
आज का यह अपठित गद्यांश हिन्दी मे ऑनलाइन गेमिंग के साइड इफेक्ट के बारे में बता रहा है। इस हिन्दी unseen passage में आप mcq के साथ subjective प्रश्न उत्तर की भी practice कर सकते हैं।
Apathit Gadyansh MCQ With Answers | CCT Weekly Practice Hindi Unseen Passage |
ऑनलाइन गेमिंग निजता को खतरा
आज युवा ऑनलाइन गेम खेल रहे हैं, उन्हें कंप्यूटर और अपने मोबाइल से अत्यधिक प्रेम है। ऑनलाइन गेम खेलने वालों की संख्या भविष्य में कई गुना होने वाली है। जहाँ – जहाँ इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोग ज्यादा हैं,वहीं साइबर अपराध सबसे ज्यादा होते हैं। विभिन्न प्लेटफामों तक आसान पहंच के कारण बच्चे आसानी से ऑनलाइन गेमिंग कम्यूनिटी में शामिल हो जाते हैं। केवल एक अकाउंट बनाकर, लॉगिन कर आप ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं। एक हीं समय में आप करोडों खिलाड़ियों के साथ खेल सकते हैं, बातचीत कर सकते हैं, विचार साझा कर सकते हैं, दोस्त बना सकते हैं, उनके ग्रुप में शामिल हो सकते हैं। यह काफी मनोरंजक हो सकता है परंतु इनके साथ-साथ जोखिम भी जुडे हैं। ऑनलाइन खेल मनोरंजक हो सकते हैं, कई परिस्थितियों को समझने में सहायक हो सकते हैं परंतु उसके लिए यह जरूरी है कि हम सुरक्षित खेलें।
आइए जानते हैं ऑनलाइन गेमिंग से जुडे खतरे कौन-कौन से हैं ?
1.कई बार ऑनलाइन खेलने वाले कई खिलाड़ी सिर्फ दूसरों को डराने-धमकाने या परेशान करने के लिए ही खेलते हैं, उनका लक्ष्य जाल में फंसा कर पैसा ऐंठना होता है। ऐसे में सतर्क रहना महत्वपूर्ण है क्योंकि आप उनका शिकार हुए तो यह आपको आर्थिक व मानसिक हानि दे सकता है।
2.बहत से व्यस्क साइबर अपराधी भी ऑनलाइन गेम खेलते हैं, बालक होने का बहाना कर आपको, टिप्स देंगे, पॉइंट साझा करेंगे, दोस्ती करने का प्रयास करेंगे और इन अवसरों से वह आपकी व्यक्तिगत जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश करते हैं।
3.बच्चे बहुत जल्द लालच का शिकार हो जाते हैं। ऑनलाइन गेम से जुडी वेबसाइट आपको कोई रुचिकर गेम डाउनलोड करने के लिए ईमेल अथवा टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से मेल भेज सकता है और जाने-अन्जाने आप किसी ऐसे समझौते को स्वीकार कर लेंगे, जिससे आपका फोन उस वेबसाइट के लिए जानकारी इकट्ठा करने का माध्यम बन जाएगा।
4.कुछ ऑनलाइन गेम आपको अपने खेल को सुधारने के लिए पॉइंट खरीदने के लिए कह सकती है,जिनके भुगतान के लिए आपको क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या बैंक खाते का विवरण और अपनी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे-आपका नाम, आयु, मोबाइल नंबर, इत्यादि को साझा करने के लिए कहा जाता है।
उपरोक्त बातों का यह मतलब नहीं है कि आप ऑनलाइन गेम के बारे में चिंतित हो जाएँ । याद रखें सतर्कता में ही सुरक्षा है और हम सुरक्षित ढंग से ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं। सतर्क रहकर आप स्वयं को, अपने मित्रों को इन खतरों से बचा सकते हैं। साइबर क्राइम क्या है
Source Credit: Diksha App रचनाकार:- कपिल शर्मा, राजकीय उच्च विद्यालय, सेक्टर– 53, चंडीगढ़
उपरोक्त हिन्दी गद्यांश के आधार पर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दें
Q1.सबसे ज्यादा साइबर अपराध कहाँ होते हैं
क) जहाँ बच्चे अधिक खेलते हैं।
ख) जहाँ एंटी वायरस का प्रयोग नहीं होता है।
ग)जहाँ युवा अधिक रहते हैं।
घ) जहाँ इंटरनेट का प्रयोगअधिक होता है।
Show Answer
घ) जहाँ इंटरनेट का प्रयोगअधिक होता है।
2.साइबर अपराधी किस प्रकार आपको प्रलोभन देते है ?
(i) गेमों के बारे में टिप्स देकर
(ii) पॉइंट साझा कर
(iii) आपके घर आकर
(iv) ऑनलाइन दोस्ती करने का प्रयास कर
(v) आपको ऑनलाइन क्रेडिट देकर
क) i, ii, iii
ख) ii, iv, v
ग) iii, iv, v
घ) i, ii, iv
Show Answer
घ) i, ii, iv
3.गद्यांश में कुछ शब्द विशिष्ट अर्थ के लिए साथ-साथ प्रयोग हए है, उनका मिलान करें –
साइबर | जानकारी |
ऑनलाइन | मैसेज |
व्यक्तिगत | अपराध |
टेक्स्ट | सुरक्षा |
सतर्कता | गेमिंग |
Show Answer
साइबर | अपराध |
ऑनलाइन | गेमिंग |
व्यक्तिगत | जानकारी |
टेक्स्ट | मैसेज |
सतर्कता | सुरक्षा |
4.निम्नलिखित शब्दांशों को व्यवस्थित क्रम में लगाकर सार्थक वाक्य का निर्माण करें :
(i)आपका फोन जानकारी इकट्ठा करने का माध्यम बन सकता है
(ii)व उनके नियम मानने को सहमति देकर
(iii)अनजाने लिंक से कोई गेम डाउनलोड करने
क) i,ii,iii
ख) iii,ii,i
ग) ii,i,iii
घ) iii,i,ii
Show Answer
ख) iii,ii,i
5.आपका मित्र मोहित ऑनलाइन गेमिंग के दौरान संकट में फँस गया है, आप उसकी किस प्रकार मदद कर सकते हैं?
Show Answer
अपने मित्र की मदद के लिए मैं निम्नलिखित कदम उठा सकता हूँ :
क)अपने मित्र को परेशान करने वाले अन्जान व्यक्ति को तुरंत ब्लॉक या अनफ्रेंड करना।
ख)किसी अन्जान स्त्रोत से लिया अनावश्यक सॉफ्टवेयर या ऐप अनइंस्टॉल (हटाना) करना।
ग)संकट में पड़े मित्र के माता-पिता या बड़़ों को सूचना देना।
घ)परेशान करने वाले मैसेज या पोस्ट को अपने पास सेव करें(संभालकररखें), ताकि कानूनी कार्यवाही के समय उनका इ्तेमाल किया जा सके।
Q 6 ऑनलाइन गेम खेलने वालों की संख्या भविष्य में कई गुना क्यों होने वाली है?
उत्तर दिखाएं
ऑनलाइन गेम खेलने वालों की संख्या भविष्य में कई गुना इसलिए होने वाली है क्योंकि डिजिटलीकरण के कारण आने वाले समय में मोबाईल और कंप्युटर का इस्तेमाल और अधिक बढ़ जाएगा। इन उपकरणों को चलाते हुए व्यक्ति को जल्दी ही ऑनलाइन खेलों का चस्का पड़ जाता है।
Q 7 ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े कोई 2 जोखिम लिखें।
उत्तर दिखाएं
- व्यक्तिगत जानकारी हासिल करके बैंक से पैसा चुराया जा सकता है।
- आपकी उम्र, फोन नंबर आदि पता लगाकर मानसिक रूप से परेशान किया जा सकता है।
Q 8 कुछ लोग ऑनलाइन गेमिंग के दौरान दूसरों को डराते धमकाते क्यों हैं?
उत्तर दिखाएं
उनका खेलने का वास्तविक उद्देश्य दूसरों को जाल में फंसा कर पैसा एंठना होता है।
अपठित पद्यांश MCQ- सीबीएसई हिंदी (अ) सैंपल पेपर
मेरी पहली जंगल सफारी यात्रा और जंगल सफारी का सच
Apathit Gadyansh MCQs Class 9-12
सी बी एस ई सैंपल पेपर 2020-2021
Apathit Gadyansh with Answers
UnSeen Passage in English