यहाँ पर दिया गया अपठित गद्यांश CBSE के पूर्व वर्षों की कम्पार्टमेंट परीक्षा के प्रश्न पत्र से लिया गया है. सभी उत्तर भी नीचे बताये गए हैं.
लेवल – मध्यम


अपठित गद्यांश MCQ Class 10 हिंदी A, CBSE Compartment Question Paper
निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित बहुविकल्पी प्रश्नों के सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प चुनकर लिखिए :
समाचार-पत्रों में भ्रष्टाचार के प्रति जो इतना आक्रोश है, वह यही प्रमाणित करता है कि हम ऐसी चीज़ों को ग़लत मानते हैं और समाज के उन तत्त्वों की प्रतिष्ठा कम करना चाहते हैं, जो ग़लत तरीके से धन या मान संग्रह करते हैं। दोषों का पर्दाफ़ाश करना बुरी बात नहीं है। बुराई यह मालूम होती है कि किसी के आचरण के ग़लत पक्ष को प्रकट करते समय उसमें रस लिया जाता है और दोष उद्घाटन करना ही एकमात्र कर्तव्य मान लिया जाता है। बुराई में आनंद लेना बुरी बात है, अच्छाई को उतना ही आनंद लेकर प्रकट न करना और भी बुरी बात है। सैकड़ों घटनाएँ ऐसी घटती हैं जिन्हें उजागर करने से लोगों के हृदय में अच्छाई के प्रति अच्छी भावना जगती है।
एक बार रेलवे स्टेशन पर टिकट लेते हुए ग़लती से मैंने दस के बजाय सौ रुपए का नोट दिया और मैं जल्दी-जल्दी गाड़ी में आकर बैठ गया। थोड़ी देर में टिकट बाबू उन दिनों के सेकंड क्लास के डिब्बे में हर आदमी का चेहरा पहचानता हुआ उपस्थित हुआ। उसने मुझे पहचान लिया और बड़ी विनम्रता के साथ मेरे हाथ में नब्बे रुपए रख दिए और बोला, “यह बहुत बड़ी ग़लती हो गई थी। आपने भी नहीं देखा, मैंने भी नहीं देखा।” उसके चेहरे पर विचित्र संतोष की गरिमा थी। मैं चकित रह गया।
1. गद्यांश के आधार पर समाज की प्रतिष्ठा को क्षति पहुँचाने में सबसे प्रमुख कारक है
(a) कमियों का पर्दाफ़ाश करना
(b) अनुचित तरीके से धन या मान संगृहीत करना
(c) परनिंदा में आनंद लेना
(d) व्यर्थ में समय व्यतीत करना
Show Answer
(b) अनुचित तरीके से धन या मान संगृहीत करना
2. समाचार-पत्रों में किसके प्रति आक्रोश है?
(a) अच्छाई को प्रसारित न करने के प्रति
(b) भ्रष्टाचार के प्रति
(c) झठी अफवाहें फैलाने के प्रति
(d) दोषों का पर्दाफ़ाश करने के प्रति
Show Answer
(b) भ्रष्टाचार के प्रति
3. दोषों का पर्दाफ़ाश करने में बुराई कब आती है?
(a) जब किसी के ग़लत आचरण बताने में रस लिया जाता है।
(b) जब किसी की अच्छाई को स्वीकार न किया जाए।
(c) जब किसी के अच्छे कार्य में सहयोग न दिया जाए।
(d) जब किसी में केवल दोष ही दोष ढूँढ़े जाएँ।
Show Answer
(a) जब किसी के ग़लत आचरण बताने में रस लिया जाता है।
4. लोगों के हृदय में सद्भाव जागृत करने के लिए क्या आवश्यक है?
(a) अच्छाई का प्रचार-प्रसार करना
(b) बुराई के प्रचार पर रोक लगाना
(c) अच्छाई को सम्मानित करना
(d) सत्पुरुषों की संगति करना
Show Answer
(a) अच्छाई का प्रचार-प्रसार करना
5. कथन (A) और कारण (R) को ध्यानपूर्वक पढ़कर सही विकल्प चुनकर लिखिए :
कथन (A): टिकट बाबू के चेहरे पर विचित्र संतोष की गरिमा थी।
कारण (R) : उसने लेखक को ढूँढ़ लिया था।
(a) कथन (A) सही है, लेकिन कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(b) कथन (A) ग़लत है, लेकिन कारण (R) सही है।
(c) कथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या करता है।
(d) कथन (A) और कारण (R) दोनों ग़लत हैं।
Show Answer
(c) कथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या करता है।
6. इस अनुच्छेद का शीर्षक दीजिए
अच्छाई देखो
परनिंदा में समय व्यर्थ
क्या निराश हुआ जाए
7. दोषों का पर्दाफाश करने में बुराई कब आती है?
जब किसी की कमियों में मज़ा या आनंद लिया जाता है ।
8. इस अनुच्छेद में क्या प्रेरणा दी गई है ?
इस अनुच्छेद में दूसरें की बुराई को छोड़कर दूसरों की अच्छी बातों का प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है ।
9. भ्रष्टाचार के समाचार क्या सिद्ध करते हैं ?
भ्रष्टाचार के समाचार यह सिद्ध करते हैं कि गलत तरीकों से धन और मान संग्रह करने वालों को समाज हीन दृष्टि से देखता है ।
10. पर्दाफाश करने का तात्पर्य क्या है ?
पर्दाफाश करने का तात्पर्य है किसी की अनुचित गुप्त बातों और कामों का सभी के सामने खुलासा कर देना।
11. जीवन में किन बातों में रस लेना चाहिए और किन में नही ?
जीवन में दूसरों की कमी का बखान करने में अधिक ध्यान ना देकर लोगों की अच्छी आदतों के बारे में बातें करनी चाहिए।
Apathit Gadyansh MCQ with Answers Class 9-12
हिंदी अपठित गद्यांश Class 10 CBSE Sample Paper 2023-24
सच हम नहीं, सच तुम नहीं – अपठित काव्यांश
अपठित काव्यांश हम धरती के बेटे बड़े कमेरे हैं
Very informative!!!
Please share the essays of previous cbse sample papers for more practice.
We will try to add. Thanks for writing.