Apathit Gadyansh MCQ Class 9-12 | Unseen Passage Hindi

यहाँ पर दिया गया अपठित गद्यांश यह बताने की कोशिश कर रहा है कि आजकल के युवा में आगे बढ़ने की इतनी अधिक चाह है कि उसके लिए उसने केवल अपनी भूख-प्यास ही नहीं बल्कि अपने परिवार को भी भुला दिया है । कोविड के बाद से विशेषकर लोगों को वर्क फ्रॉम होम के बहाने अपने कमरे में अकेले बैठने का एक और बहाना मिल गया है। लोग मकान की चार दिवारी में अपने-अपने कमरों में बैठकर सोशल मीडिया के द्वारा तो हजारों-लाखों लोगों से जुड़े रहते हैं परन्तु अपने ही परिवार के लोगों से अनभिज्ञ रह जाते हैं, जो उचित नहीं है।

Apathit Gadyansh Class 9-12 | अपठित गद्यांश | Unseen Passage in Hindi

घर जैसा छोटा सा शब्द भावात्मक दृष्टि से बहुत विशाल होता है। इस आधार पर मकान, भवन, फ्लैट, कमरा, कोठी, बंगला आदि इसके समानार्थी बिल्कुल भी नहीं लगते हैं क्योंकि इनका सामान्य संबंध दीवारों छतों और बाहरी व आंतरिक साज-सज्जा तक सीमित होता है। जबकि घर प्यार, भरोसे और रिश्तो की मिठास से बनता है। एक आदर्श घर वही है जिसमें प्रेम व भरोसे की दीवारें आपसी तालमेल की छतें, रिश्तों की मधुरता के खिले-खिले रंग, स्नेह, सम्मान व संवेदनाओं की सज्जा हो।

घर में भावात्मकता है, वह भावात्मकता, जो संबंधों को महका कर परिवार को जोड़े रखती है। यह बात हमें अच्छी तरह याद रखनी चाहिए कि जब रिश्ते महकते हैं तो घर महकता है, प्यार अठखेलियां करता है तो घर अठखेलियां करता है, रिश्तो का उल्लास घर का उल्लास होता है। इसलिए रिश्ते हैं तो घर है और रिश्तो के बीच बहता प्रेम घर की नींव है। यह नींव जितनी मजबूत होगी घर उतना ही मजबूत होगा।

ना जाने क्यों आज का मनुष्य संवेदनाओं से दूर होता जा रहा है। उसके मन की कोमलता कठोरता में बदल रही है। दिन-रात कार्य में व्यस्त रहने और धनोपार्जन की अति तीव्र लालसा से उसके अंदर मशिनियत बढ़ रही है। इसलिए उसके लिए घर के मायने बदल रहे हैं। उसकी अहमियत बदल रही है। इसी कारण आज परिवार में आपसी कलह, द्वंद्व आदि बढ़ रहे हैं। आज की पीढ़ी प्राइवेसी (व्यक्तिकता) के नाम पर एकाकीपन में सुख खोज रही है। उसकी सोच ‘मेरा कमरा, मेरी दुनिया’ तक सिमट गई है। एक छत के नीचे रहते हुए भी हम एकाकी होते जा रहे हैं। काश, सब घर की अहमियत समझें और अपना अहम हटाकर घर को घर बनाए रखने का प्रयास करें।
Source: CBSE sample Paper 2022-23


उपर्युक्त गद्यांश के आधार पर नीचे लिखे प्रश्नों का उत्तर दीजिये-

प्रश्न 1. भावात्मक दृष्टि से घर जैसे छोटे से शब्द की विशालता में निहित हैं –
कथन पढ़कर सही विकल्प का चयन कीजिए

(i) प्रेम विश्वास नातों का माधुर्य व संवेदनाएं
(ii) आकर्षक बनावट, सुंदर लोग, वैभव व संपन्नता
(iii) सुंदर रंग संयोजन,आंतरिक सजावट एवं हरियाली
(iv) स्नेह, सम्मान, सरसता, संवेदनाएं, संपन्नता व साज-सज्जा,

विकल्प

(क) कथन (i) सही है
(ख) कथन (i) व (ii) सही है
(ग) कथन (ii) व (iii) सही हैं
(घ) कथन (iii) व (iv) सही हैं

उत्तर – (क) कथन (i) सही है

प्रश्न २ सामान्य रूप से मकान, भवन, फ्लैट, कमरा, कोठी आदि शब्दों का संबंध किससे होता है?

(क) हृदय की भावनाओं से
(ख) वैभव और समृद्धि से
(ग) स्थानीय सुविधाओं से
(घ) बनावट व सजावट से

उत्तर – (घ) बनावट व सजावट से

प्रश्न 3 आज की पीढ़ी को सुख किस में दिखाई दे रहा है?

(क) निजी जीवन व एकांतिकता में
(ख) पारिवारिक भावनात्मक संबंधों में
(ग) बिना मेहनत सब कुछ मिल जाने में
(घ) धन कमाने के लिए जी तोड़ मेहनत करने में

उत्तर -(क) निजी जीवन व एकांतिकता में

प्रश्न 4 गद्यांश में प्रेम को घर का क्या बताया गया है?

(क) आभूषण
(ख) आधार
(ग) भरोसा
(घ) उल्लास

उत्तर – (ख) आधार

प्रश्न 5 कथन और कारण को पढ़कर उपयुक्त विकल्प चुनिए

कथन (A) – आदमी के अंदर संवेदनाओं की जगह मशिनियत बढ़ती जा रही है

कारण (R) – व्यस्तता और अर्थोपार्जन की अति महत्वाकांक्षा ने उसे यहां तक पहुंचा दिया है

(क) कथन (A) गलत है किंतु कारण (R) सही है
(ख) कथन (A) और कारण (R) दोनों ही गलत है
(ग) कथन (A) यह सही है और कारण (R) की सही व्याख्या है
(घ) कथन (A) सही है किंतु कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है 

उत्तर – (घ) कथन (A) सही है किंतु कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है 

Online Gaming Hindi Unseen Passage
CBSE अपठित गद्यांश MCQ
Analytical Paragraph Class 10
Case-Based Unseen Factual Passage 2022-23
Class 10 English Sample Paper 2022-23 Fully Solved 

Leave a Comment