ऑनलाइन होमवर्क कैसे भेजें How to send homework online

अब तक आप सभी यह तो जान ही चुके होंगे कि ‘ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें’ | इसके बाद एक नयी समस्या शुरू हो गयी कि शिक्षकों को जाँच के लिए होमवर्क कैसे भेजें,ऑनलाइन होमवर्क कैसे भेजें, या ऑनलाइन शिक्षा का होमवर्क कैसे जमा करवाएं | आज हम आपको बताने वाले हैं how you can submit homework online. Online homework help in hindi के बारे में पढ़ते हैं –

ऑनलाइन होमवर्क कैसे भेजें

कोरोनावायरस की वजह से सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं | सभी स्कूलों ने ऑनलाइन कक्षाएं लगानी शुरू कर दी हैं | बहुत से बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने पहली बार ऑनलाइन कक्षा अटेंड की है |ऑनलाइन क्लास तो चलाना सीख गए पर अब वे यह नहीं जानते कि ऑनलाइन होमवर्क कैसे करते हैं |

बिना होमवर्क के पढ़ाई अधूरी है, क्योंकि जो आपने कक्षा में पढ़ा वह आपको तभी याद रह सकता है जब आप घर जाकर उस काम को दोबारा से समझे और लिखें | इसीलिए स्कूलों में अध्यापकों द्वारा होमवर्क दिया जाता है ताकि बच्चों को पढ़ाया हुआ पाठ अच्छे से याद हो जाए |

ऑनलाइन होमवर्क को अध्यापिका तक निम्नलिखित तीन तरीकों से भेजा जा सकता है –

  1. मैसेंजर एप्प के द्वारा
  2. ईमेल के द्वारा
  3. Video Conferencing App के द्वारा

1. मैसेंजर एप्प के द्वारा ऑनलाइन काम कैसे दें

व्हाट्सएप टेलीग्राम फेसबुक मैसेंजर यह सभी मैसेंजर एप कहलाती है | Whatsapp, Facebook, Telegram की मदद से आप आसानी से कॉपी में किया हुआ काम अपनी टीचर को भेज सकते हैं | हर एक पेज की अलग अलग फोटो खींचकर उसे उसी प्रकार फॉरवर्ड कर देंगे जैसे whatsapp में किसी भी फोटो को भेजते हैं | बहुत आसान लग रहा है ना? लेकिन इसमें एक परेशानी है |

अगर अध्यापक का फ़ोन नंबर नहीं है तो इन मैसेंजर एप्प को होमवर्क भेजने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता | ऐसी स्थिति में हम नीचे लिखे ऑनलाइन होमवर्क भेजने के बाकी दो तरीकों को यूज़ करेंगे |

2. ईमेल के द्वारा ऑनलाइन होमवर्क कैसे भेजें (How do I send assignment via e-mail)

SEnd online homework

यदि अध्यापक अपना पर्सनल नंबर आपको नहीं बताते हैं और उसकी जगह अपनी ईमेल आईडी देते हैं | इसके लिए आप की भी एक ईमेल आईडी होनी चाहिए आप किसी भी मेल अपनी आईडी सकते हैं और उसके बाद वहां से टीचर का ईमेल एड्रेस डालकर उसके द्वारा ऑनलाइन होमवर्क भेज सकते हैं | अगर आपकी अभी तक कोई ईमेल नहीं है तो ऊपर लिखे गए 5 पॉइंट्स को फॉलो करके पहले अपनी ईमेल बना लो |

कॉपी की जो फोटोज खींच कर रखी थी उन्हें हम अब ईमेल के रास्ते से टीचर तक पहुंचाएंगे | इस प्रक्रिया को जीमेल में File Attach करना कहते हैं |

ईमेल मे File attach करने के लिये सबसे पहले paper clip icon को ढूंढे और File attach करने के लिये paper click icon पर क्लिक करेंगें

ईमेल में attachment कैसे लगाएं

अगर फ़ोन से मेल भेज रहे हैं तो Paper Clip पर क्लिक करने पर 2 options दिखेंगे – Attach File और Insert From Drive. Attach File पर क्लिक करते ही आप Pictures Folder में पहुँच जायेंगे, वहां से अपनी नोटबुक की सारी फोटोज को सेलेक्ट करके SEND के बटन पर क्लिक करेंगे और आपका काम अध्यापक तक पहुँच जाएगा |

Google Drive से होमवर्क कैसे भेजें

यहां पर आपको एक बात ध्यान रखनी होगी ईमेल के द्वारा आप ज्यादा से ज्यादा 25mb तक का फाइल साइज भेज सकते हैं | अगर आपका फाइल साइज़ ज्यादा होता है तो आप पेपर क्लिप के दूसरे वाले आप्शन Insert From Drive को चुनेंगें | और जो फाइल भेजनी है उसको सेलेक्ट करके भेज देंगे |

3. विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग एप्प के द्वारा ऑनलाइन होमवर्क जमा करना (How Do I submit homework online)

Google Meet, Jio Meet, Webex, Zoom, Microsoft Teams कुछ प्रसिद्ध विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग एप्प के नाम हैं जिनके द्वारा आप ऑनलाइन क्लास अटेंड करते हैं | अगर टीचर चाहती है तो वह क्लास के दौरान ही बच्चों से पहले दिन का होमवर्क सबमिट करवा सकती है |

ऑनलाइन क्लास का होमवर्क जमा करने के लिए अध्यापक Google Classroom का भी लाभ उठा सकते हैं | यहाँ पर मैडम को एक ऑनलाइन रूम create करना होगा | बच्चों को id देने पर वे लोग वहां पर join कर ऑनलाइन होमवर्क जमा कर सकते हैं | Google Classroom अध्यापकों के काम को आसान बना देता है |

Camscanner App Alternatives in Hindi
लॉक डाउन का सदुपयोग निबंध| lockdown ka Sadupyog
Solar Energy Meaning Advantages Disadvantages Essay
मोदी रोजगार दो अभियान हिंदी निबंध

आशा करते हैं इन methods से आपको ऑनलाइन होमवर्क भेजने में मदद मिलेगी | यदि ऑनलाइन होमवर्क भेजने में आपको कोई दिक्कत आती है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बेझिझक पूछ सकते हैं | धन्यवाद

Leave a Comment